
लखनऊ 04 अक्टूबर।उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आज लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रैस को रवाना किया।
देश की यह पहली कॉरपोरेट ट्रेन दिल्ली और लखनऊ के बीच चलेगी। सबसे तेज गति की यह रेलगाड़ी यात्रियों को आरामदेह सुविधा उपलब्ध करायेगी। आईआरसीटी ने सेवा मानकों, आरक्षण, टिकट रद्द करने, धन वापसी, यात्रा बीमा के संबंध में कई पहल की है। यह गाड़ी मंगलवार के अलावा सप्ताह के सभी दिन चलेगी। इसमें किसी भी देरी के लिए यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा और प्रत्येक यात्री का 25 लाख रूपये का मुफ्त बीमा किया जाएगा।
तेजस एक्सप्रेस सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ से रवाना होकर दिन में 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी और उसी दिन यह 3 बजकर 35 मिनट पर नई दिल्ली से रवाना होकर रात दस बजकर पांच मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। एसी चेयरकार का किराया 1125 से शुरू होगा, वहीं एक्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए 2310 रूपये देने होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India