Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / विशेष पुलिस महानिदेशक विज को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

विशेष पुलिस महानिदेशक विज को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

रायपुर 31 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक आर के विज को आज सेवानिवृत्ति पर पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदायी दी गयी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने श्री विज को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।विदायी समारोह में एडीजी हिमांशु गुप्ता,विवेकानंद सिन्हा,प्रदीप गुप्ता, आरपी साय,आईजी एससी द्विवेदी , डॉ संजीव शुक्ला, विनीत खन्ना, श्रीमती हिमानी खन्ना, मनीष शर्मा, श्रीमती मिलना कुर्रे, राजेश अग्रवाल, श्री वायपी सिंह, यूबीएस चौहान, सचिन देव शुक्ला उपस्थित रहे।

पुलिस मुख्यालय में आयोजित विदाई समारोह में इसके अलावा निरीक्षक  राधेश्याम पाण्डेय, उप निरीक्षक विजय वर्मा एवं प्रधान आरक्षक वामन राव नवले को सेवानिवृत्ति उपरांत भावभीनी विदाई दी गई।