Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / बोधघाट बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के काम को आगे बढ़ाने केंद्र ने दी सहमति

बोधघाट बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के काम को आगे बढ़ाने केंद्र ने दी सहमति

रायपुर 23 मई।छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजनाओं में से एक बोधघाट बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय जल आयोग ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बोधघाट बहुद्देश्यीय सिंचाई परियोजना इंद्रावती नदी पर प्रस्तावित है।यह दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड गीदम के ग्राम बारसुर से लगभग 8 किलोमीटर और जगदलपुर जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर की दूरी पर है।इस परियोजना की कुल लागत 22653 करोड़ रुपए है।इससे तीन लाख 66हज़ार 580 हेक्टेयर में सिंचाई तथा 300 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होने बताया कि बोधघाट परियोजना से बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा सुकमा और बीजापुर जिले में  सिंचाई होगी।उन्होने बताया कि आगामी आठ नौ माह के भीतर बोधघाट परियोजना का सर्वेक्षण अनुसंधान एवं डीपीआर तैयार कर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास होगा।