Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / मैरीकाम ने विश्व महिला मुक्केबाज़ी ने अंतिम चार में बनाई जगह

मैरीकाम ने विश्व महिला मुक्केबाज़ी ने अंतिम चार में बनाई जगह

उलान-उदे(रूस)10 अक्टूबर।यहां चल रही विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप के 51 किलोग्राम भार वर्ग में एम. सी. मैरी कॉम ने अंतिम चार में जगह बना ली है।

छह बार की चैंपियन मैरी कॉम ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की वेलेंसिया विक्‍टोरिया को 5-0 से पराजित किया।

शनिवार को सेमीफाइनल में उनका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्‍त तुर्की की बुसेनाज़ काकी रोग्‍लू से होगा।