मुम्बई 18 दिसम्बर।मुम्बई में आज सवेरे साकीनाका इलाके में एक दुकान में लगी आग हादसे में 12 लोगो का मौत हो गई।
दमकल विभाग ने मिली जानकारी के अनुसार भानू फरसाण नाम के नमकीन के कारखाने में आग लगने की खबर प्राप्त हुई। इस आग को काबू में लाने के लिए दमकल विभाग ने तीन फायर इंजन और चार टैंकर भेजे। हालांकि इस कारखाने के अंदर एक लॉफ्ट के ऊपर सोये हुए 12 कामगार आग और धुएं के कारण आग में झुलस गये। उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
आग में कारखाने का यह लॉफ्ट टूट गया और इसी के नीचे ये 12 लोग दब गये।दमकल विभाग ने मलबे के नीचे से पूरी तरह से जले हुए 12 शव निकाले, जिनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इस हादसे की जांच चल रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India