Wednesday , October 15 2025

जापान भारतीयों के लिए वीजा नियमों को बनायेगा आसान

नई दिल्ली 15 नवम्बर।जापान पहली जनवरी से भारतीयों के लिए वीजा नियमों को सरल बनाएगा और लघु प्रवास अवधि के लिए बहु-प्रवेश वीजा जारी करेगा।

जापानी दूतावास ने कल यहां बताया कि इससे पर्यटकों, कारोबारियों और बार-बार यात्रा करने वाले लोगों को लाभ होगा। वीजा के लिए न केवल आवेदन को सरल बनाया जाएगा, बल्कि आवेदकों की श्रेणी का भी विस्तार होगा।

दूतावास ने कहा कि बहु-प्रवेश वीजा के लिए आवेदक को नियुक्ति प्रमाण पत्र और स्पष्टीकरण संबंधी दस्तावेज नहीं देने होंगे।

बहु-प्रवेश वीजा की वैधता अधिकतम पांच वर्ष की होगी और आवेदक अधिकतम 90 दिन तक जापान में प्रवास कर सकेगा।