पुणे 11 अक्टूबर।वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने स्वीकार किया है कि एयर इंडिया, एमटीएनएल और बीएसएनएल के निजीकरण की बात चल रही है लेकिन अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
श्रीमती सीतारमण ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि छोटे और मेक्रो उद्योगों के सुधार और रोजगार के अवसर जुटाने के वास्ते इस वर्ष के बजट में समुचित प्रावधान किया गया है।
रफाल विमान प्राप्त करते समय शस्त्र पूजन को उचित ठहराते हुए निर्मला सीतारामन ने कहा कि यह हमारी परम्परा है जिसका पालन करना किसी तरह गलत नहीं है। धा। अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले का देशभर में व्यापक स्वागत हुआ है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India