Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / फीफा विश्वकप में आज चैम्पियन ब्राजील का सामना मेक्सिको से

फीफा विश्वकप में आज चैम्पियन ब्राजील का सामना मेक्सिको से

मास्को 02 जुलाई।फीफा विश्‍वकप में आज प्री-क्‍वार्टरफाइनल में पांच बार की विश्‍व चैम्पियन ब्राजील का सामना मेक्सिको से होगा।

ब्राजील ने विश्व कप में धीमी शुरुआत के बाद गति पकड़ी है, जबकि मेक्सिको ने अपने ग्रुप में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन स्वीडन से मिली हार ने उसे जरूर चिंता में डाला होगा। ब्राजील को नेमार, फिलिप कोटिन्हो, थियागो सिल्वा और गेब्रिएल जीसस से उम्‍मीदे होंगी। दूसरी ओर, मेक्सिको को निलंबित सेंट्रल डिफेंडर हेक्टर मोरेनो की कमी खलेगी जबकि, स्‍ट्राइकर हावियर हर्नांनडेज़ एक बार फिर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। 

     आज के दूसरे प्री-क्‍वार्टरफाइनल में बेल्जियम का सामना जापान से होगा। भाग्य और फेयर-प्‍ले के सहारे राउंड ऑफ 16 में पहुंचे जापान को ग्रुप जी की शीर्ष टीम बेल्जियम के खिलाफ कुछ करिश्मा करना होगा तभी उसका पहली बार क्वार्टरफाइनल में जाने का सपना पूरा हो पायेगा। कल मेजबान रूस ने स्‍पेन को हराकर क्‍वार्टरफाइनल में जगह बनाई। जबकि क्रोएशिया ने डेनमार्क को मात देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।