Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / सेना ने पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले कर पहुंचाया भारी नुकसान

सेना ने पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले कर पहुंचाया भारी नुकसान

नई दिल्ली 20 अक्टूबर।भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में आतंकि‍यों के कई ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें लगभग 10 आतंकवादी और 10 पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गये हैं।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज यहां बताया कि तंगधार सेक्‍टर के सामने के इलाके में जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने आतंकवादियों के आधार शिविरों को ध्‍वस्‍त कर दिया है।उन्होने बताया कि सेना की यह कार्रवाई जम्‍मू-कश्‍मीर के तंगधार सेक्‍टर में कल रात नागरिकों पर पा‍किस्‍तान की ओर से अकारण गोलीबारी के बाद की गई है।

उन्होने बताया कि..हमें कुछ सटीक सूचना प्राप्‍त हुई है और वो यह है कि पीर पंजाल के उत्‍तर में कुछ आतंकी शिविर सक्रिय हैं। आतंकी इन‍ शिविरों में पहुंच चुके हैं। जवाबी कार्रवाई में हमारे सैनिकों ने उन्‍हें बहुत नुकसान पहुंचाया है। हमने तंगधार और कैरन सेक्‍टर के उस ओर आतंकी शिविरों को नष्‍ट कर दिया है..।

जनरल रावत ने कहा कि कल शाम तंगधार में पाकिस्‍तानी सैनिकों ने आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश के तहत भारतीय सीमा चौकियों पर गोलीबारी की। लेकिन सेना ने घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया।