रायपुर 21 अक्टूबर।बस्तर क्षेत्र में सार्वभौम पीडीएस के तहत गुड़ वितरण का काम जल्द ही शुरू होगा।
खाद्य मंत्री एवं नागरिक आपूर्ति निगम के संचालक मंडल के अध्यक्ष अमरजीत भगत की अध्यक्षता में आज यहां हुई बैठक में यह जानकारी दी गई।नागरिकों को गुड़ प्रदाय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से किया जाएगा।बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को दीपावली त्यौहार के अवसर पर प्रोत्साहन राशि के रूप में एक माह का वेतन देने के अलावा कर्मियों को वर्तमान छठवां एवं सातवां वेतनमान का महंगाई भत्ते में एक जनवरी 2019 से नियमानुसार वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।
इसी प्रकार कार्यरत वाहन चालक, भृत्य, चौकीदार और तुलावटी कर्मचारियों को दी जाने वाली वर्दी की राशि में वृद्धि करने और वाहन भत्ता से वंचित कर्मचारियों को वाहन भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। संचालक मंडल की बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में चावल उपार्जन कार्य के लिए प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से 108 गुणवत्ता कर्मियों से सेवाएं लेने के संबंध में सहमति दी गई। बैठक में चना वितरण कार्य की भी समीक्षा की गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India