रायपुर 23 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के विशेष महानिदेशक आर.के.विज ने सुप्रीम कोर्ट कमेटी, ऑन रोड सेफ्टी के दिशा-निर्देश का पूरी तरह से पालन करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा प्लान, वार्षिक लक्ष्य, असुरक्षित सड़क मार्गो की पहचान करने के निर्देश दिए है।
श्री विज ने पुलिस मुख्यालय में बैठक में 20 अक्टूबर की स्थिति में गंभीर/खतरनाक एवं सामान्य दुर्घटना जन्य क्षेत्र (ब्लैक/ग्रे स्पॉट्स) उनके सुधार के उपाय हेतु सुझाव दिये गये।श्री विज ने प्रत्येक दुर्घटनाजनित स्थल का सम्पूर्ण विवरण सहित जिले के सभी ब्लैक/ग्रे स्पॉट्स का मैप (नक्शा) एवं इनमें घटित घटनाओं का इतिहासवृत्त संधारण हेतु निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया कि सभी दुर्घटनाओं में सबसे अधिक नुकसान दुपहिया वाहन चालकों का हुआ है।अस्तु सड़क सुरक्षा के अधिक प्रयास दुपहिया वाहन चालकों की जीवन रक्षा के लिए किया जावें।आवारा पशुओं से होने वाले दुर्घटनाओं से बचाव के लिए स्थानीय निकायों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु पहल की जावें।
उक्त बैठक मे सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा, अति.पु.अ.यातायात जिला-दुर्ग बलराम हिरवानी, अति.पु.अ.यातायात रायपुर एम.आर.मण्डावी,गजेन्द्र ठाकुर, अति.पु.अ.जिला-राजनांदगांव, रोहित बघेल अति.पु.अ. जिला-बिलासपुर,राजकुमार मिंज अति0 पुलिस अधीक्षक जिला-रायगढ़,शिव चरण सिंह उप पुलिस अधीक्षक जिला-जांजगीर चांपा,पृथ्वी दुबे उप पुलिस अधीक्षक जिला-महासमुंद, सहित समस्त जिलों के यातायात प्रभारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India