Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / यूरोपीय सासदों का दल पहुंचा जम्मू कश्मीर के दौरे पर

यूरोपीय सासदों का दल पहुंचा जम्मू कश्मीर के दौरे पर

श्रीनगर 29 अक्टूबर।विभिन्‍न यूरोपीय देशों के 23 सांसदों का प्रतिनिधि मंडल दो दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंचा है।

संसद में जम्‍मू कश्‍मीर पुनर्गठन कानून के पास होने के बाद राष्‍ट्रपति के एक आदेश द्वारा कश्‍मीर से अनुच्‍छेद -370 के प्रावधानों को हटाने, जम्‍मू कश्‍मीर के विशेष दर्जे को समाप्‍त करके उसे दो केन्‍द्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के फैसले के बाद कश्‍मीर जाने वाला या पहला अन्‍तर्राष्‍ट्रीय प्रतिनिधिमंडल है।ये सांसद इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और पोलेंड के हैं।

प्रतिनिधि मंडल ने यहां पहुंचने के बाद बादामी बाग छावनी में सेना मुख्‍यालय का दौरा किया जहां सदस्‍यों को जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ मिलिटेंसी स्थिति सहित, समग्र सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। विदेशी प्रतिनिधि मंडल ने लगभग 15 प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की जिनमें अल्‍पज्ञात छात्र, महिलाएं, व्‍यापारी, फल उत्‍पादकों के अलावा पंच और सरपंच शामिल थे। बाद में प्रतिनिधि मंडल ने श्रीनगर की डल झील में शिकारा पर सैर की।

दो दिवसीय यात्रा के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडल को कश्‍मीर क्षेत्र में समग्र स्थिति की बहुत हद तक जानकारी प्राप्‍त करने का अवसर मिलेगा।