Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

रायपुर, 16 सितम्बरछत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपनी एवं छत्तीसगढ़वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और ईश्वर से उनके यशस्वी, दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है।

सुश्री उइके ने श्री मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जारी बधाई संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है।उन्होने  आशा व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री श्री मोदी का सदैव सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में हमारा राष्ट्र सर्वोच्च शिखर पर स्थापित होगा और विश्व को नई दिशा देगा।