Monday , November 3 2025

भारत और सऊदी अरब ने हर तरह के आतंकवाद की भर्त्सना की

रियाद 29 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और सऊदी शाह सलमान बिन अब्‍दुल अज़ीज अल सउद ने दोनों देशों के बीच रक्षा मामलों में घनिष्‍ठ सहयोग पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए हर तरह के आतंकवाद की भर्त्‍सना की है।

विदेश मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव टी एस तिरूमूर्ति ने पत्रकारों को बताया कि दोनों नेताओं ने हर प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निंदा की।उन्होने बताया कि..दोनों नेताओं ने हर प्रकार के आतंकवाद की निंदा की और दोनो देशों के बीच सुरक्षा मामलों पर घनिष्‍ठ संबंधों की सराहना की। सऊदी अरब ने सऊदी अरब की प्रगत और विकास में करीब 30 लाख भारतीय समुदाय की योगदान की सराहना की..।

श्री तिरूमूर्ति ने आपसी संबंधों पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भारत और सऊदी अरब रणनीति भागीदारी परिषद रक्षा, राजनीति और लोगों के बीच आपसी संबंधों की भागीदारी को और मजबूती प्रदान करेगी।उन्होने बताया कि बैठक के दौरान सऊदी शासक ने भारत द्वारा विभिन्‍न क्षेत्रों में प्राप्‍त की गई उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने पूरे विश्‍व में सम्‍मान अर्जित किया है।