Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / तेज रफ्तार कार के कुचलने से नौ की मौत,11 घायल  

तेज रफ्तार कार के कुचलने से नौ की मौत,11 घायल  

अहमदाबाद 20 जुलाई।गुजरात में आज भोर में सरखेज गांधी नगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुर्घटना को देखने खड़े लगभग 20 लोगो को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया जिसमें नौ लोगो की मौत हो गई।

     डीसीपी ट्रैफिक नीता देसाई ने पत्रकारों को बताया कि इस्कान ब्रिज पर दो वाहनों की भिड़न्त को देखने के लिए काफी लोग एकत्रित थे कि एक तेज रफ्तार जगुआर कार ने खड़े लगभग 20 लोगो को कुचल दिया जिसमें नौ की मौके पर ही मौत हो गई।घायलो को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

      उन्होने बताया कि जगुआर का चालक भी दुर्घटना में घायल हुआ है जिसका पुलिस निगरानी में उपचार चल रहा है।