
श्रीनगर 29 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने आज देर शाम कुलगाम जिले में पांच गैर कश्मीरी मजदूरों की गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली शुरूआती जानकारी के अऩुसार आतंकवादियों ने पांच मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही एक मजदूर घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के निवासी बताए जा रहे है।सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आतंकवादी लगातार घाटी का मौहाल खराब करने की कोशिश में लगे हैं। इससे पहले आतंकवादी गैर-कश्मीरी ट्रक चालकों को निशाना बना चुके हैं।कल अनंतनाग में एक ट्रेक ढ3अवर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और सोपोर में बस स्टेंड पर मौजूद यात्रियों पर भई फायरिंग की गई थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India