Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में धान खरीद 15 नवम्बर की बजाय एक दिसम्बर से

छत्तीसगढ़ में धान खरीद 15 नवम्बर की बजाय एक दिसम्बर से

रायपुर 01 नवम्बर।छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीद 15 नवम्बर की बजाय एक दिसम्बर से होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया।धान खरीद 15 फरवरी तक चलेंगी।इसके साथ ही बैठक में छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गो के लिए आरक्षण) नियम, 1998 के नियम 3 की अनुसूची-दो में संभाग और जिलों में सीधी भर्ती के लिए निर्धारित 100 बिन्दु माडल आरक्षण रोस्टर में संशोधन का अनुमोदन किया गया।

पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनावों में धान खरीद एक अहम मुद्दा था।कांग्रेस 2500 रूपए क्विंटल में धान खरीद का वादा कर सत्ता में आई थी।अब इस बार फिर उसे 2500 रूपए क्विंटल में धान खरीद करना काफी भारी पड़ रहा है।विकास कार्यों के लिए धनाभाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।धान खरीद 15 दिन देर से शुरू करने के पीछे माना जा रहा है कि इससे किसान मजबूरी में कम दरों में धान बाजार में बेचने को मजबूर होंगे,और सरकार पर धान खरीद का बोझ कुछ कम होगा।