मुबंई 05 नवम्बर।महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच खींचतान आज 12वें दिन भी जारी रही।राज्य में स्थायी सरकार के गठन को सुनिश्चित करने के लिए कोई भी दल झुकने को तैयार नहीं है।
भाजपा कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की आज कई दौर की बैठकें हुई लेकिन कोई सर्वमान्य निर्णय लेने में सफलता नहीं मिली।आज जहां महाराष्ट्र के भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने आज यह स्पष्ट किया कि वह जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए जल्द ही राज्य में नयी सरकार की स्थापना करेंगे, वही दूसरी ओर शिवसेना नेता संजय राउत ने यह दावा किया कि अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का ही होगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक के बाद आज चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उन्हें सत्ता के बंटवारे के बारे में शिवसेना से कोई औपचारिक प्रस्ताव अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा की भाजपा शिव सेना के साथ चर्चा के लिए तैयार है।
इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा है कि उनकी पार्टी अपने पत्ते तब ही खोलेगी,जब शिवसेना सांसद अरविंद सावंत मंत्री पद से इस्तीफा देंगे और पार्टी केंद्र की भाजपा की अगुवाई वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेगी।