रायपुर 08 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महानदी भवन मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालय इन्द्रावती भवन को कोरोना संक्रमण से बचाने कारगर उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
श्री बघेल ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश में शासकीय काम-काज सुचारू रूप से संचालित होते रहे, इसके लिए मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका उपाए किया जाए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India