Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / चक्रवात बुलबुल बंगलादेश की ओर बढ़ा

चक्रवात बुलबुल बंगलादेश की ओर बढ़ा

कोलकाता 10 नवम्बर।बंगाल की खाड़ी से उठा जबरदस्‍त चक्रवात बुलबुल कल रात पश्चिम बंगाल पहुंचने के बाद आज तड़के बंगलादेश की ओर बढ़ गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तूफान से पश्चिम बंगाल में दो लोगों की मृत्‍यु हो गई। राज्‍य के उत्‍तरी और दक्षिण चौबीस परगना, पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली और कोलकाता जैसे कई स्‍थानों पर पेड़ उखड़ गए जबकि कई मकानों को नुकसान पहुंचा है।तूफान के असर से हुई भारी बारिश से कई इलाके पानी में डूब गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुबह पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बैनर्जी से बातचीत की और स्थिति से निपटने के लिए राज्‍य को हर संभव सहायता देने का आश्‍वासन दिया।

मौसम में सुधार के बाद पश्चिम बंगाल में स्थिति धीरे-धीरे सामान्‍य हो रही है।चक्रवात से फसलों को नुकसान हुआ है।