Thursday , September 18 2025

बांग्लादेश के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन

इंदौर 15 नवम्बर।बांग्‍लादेश के साथ पहले क्रिकेट टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन आज भारत अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 86 रन से आगे खेलेगा। मयंक अग्रवाल 37 और चेतेश्‍वर पुजारा 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले, बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने बांग्‍लादेश की पहली पारी 150 रन के स्‍कोर पर समेट दी। मुशफिकुर रहीम ने सबसे अधिक 43 रन का योगदान दिया। मोमिनुल हक ने 37 रन बनाए।

भारत की तरफ से मोहम्‍मद शमी ने तीन विकेट लिए। ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए।