वाशिंगटन 22 सितम्बर।अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के एक नये आदेश पर हस्ताक्षर करने के साथ ही परमाणु हथियार कार्यक्रम के मुद्दे पर उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में तेजी आने की संभावना है।
अमरीकी वित्त विभाग को उत्तर कोरिया के साथ व्यापार करने वाली कंपनियों और वित्तीय संस्थानों को निशाना बनाने का अधिकार दिया गया है।अमरीकी राष्ट्रपति ने चीन के प्रमुख बैंक द्वारा उत्तर कोरिया के साथ वित्तीय लेन-देन बंद करने के कदम की सराहना की है।
इस बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि उनका देश अमरीका से निपटने के लिए उसके खिलाफ कड़े से कड़ा कदम उठाने पर विचार करेगा।