 मुबंई 17 नवम्बर।महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में नई सरकार के गठऩ के मसले पर राकांपा प्रमुख शरद पवार एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच कल अहम बैठक होंगी।
मुबंई 17 नवम्बर।महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में नई सरकार के गठऩ के मसले पर राकांपा प्रमुख शरद पवार एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच कल अहम बैठक होंगी।
गठबंधन पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के बीच पहले यह बैठक दिल्ली में आज होने वाली थी लेकिन इसे कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना की संभावित गठबंधन सरकार में मंत्री पदों के आवंटन पर चर्चा होने की संभावना है।
माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद नई सरकार के गठन का रास्ता पूरी तरह से साफ हो जायेंगा।इसके बाद राकांपा एवं कांग्रेस के समर्थन के पत्र के साथ राज्यपाल के समक्ष नई सरकार के गठन का दावा पेश कर देंगी।ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस सप्ताह महाराष्ट्र में नई सरकार आस्तित्व में आ सकती है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					