
मुबंई 17 नवम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी दलों से पिछले सत्र की ही तरह कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को भी उपयोगी बनाने की अपील की है।
श्री मोदी ने आज यहां सर्वदलीय बैठक में यह अपील करते हुए कहा कि सरकार नियमानुसार सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। विपक्षी और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनके दल ने बैठक में यह मुद्दा उठाया कि एक तरफ तो सरकार हर बार सर्वदलीय बैठक में आश्वासन देती है कि सभी मुद्दों पर चर्चा की अनुमति दी जायेगी लेकिन वह वास्तव में सदन में इस वायदे पर कायम नहीं रह पाती है।
श्री आजाद ने कहा कि विपक्षी दलों ने सरकार से नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला को संसद सत्र में शामिल होने की अनुमति देने की मांग की।तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने देश में बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। बैठक में विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India