रायपुर 20 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित परेड की कल सलामी लेंगी और राज्य में शहीद हुए 32 पुलिसकर्मियों के परिजनों से भेंट करेंगी।
शहीदों की स्मृति में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम चौथी वाहिनी, छसबल, माना में आयोजित किया गया हैं।सुश्री उइके परेड द्वारा सलामी एवं बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन का वादन और पाल-बियरर पार्टी द्वारा सम्मान सूची का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। इसके उपरांत पुलिस महानिदेशक द्वारा श्रद्धांजलि उद्बोधन किया जायेंगा।सुश्री उइके के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी श्रद्धांजलि उद्बोधन करेंगे।
कार्यक्रम में पाल-बियरर पार्टी द्वारा सम्मान सूची का स्मारक कोष में संस्थापन एवं शहीदों को सलामी दी जायेगी साथ ही देश में एक सितम्बर 20 से 31 अगस्त 21 तक कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुये सुरक्षा कर्मियों की नामावली वाचन तथा अतिथियों व पुलिस अधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जायेंगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India