 मुबंई 23 नवम्बर।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने सरकार के गठन को लेकर हुई गतिविधियों पर रोष जताते हुए कहा कि आज का दिन महाराष्ट्र के इतिहास में एक काला धब्बा है।
मुबंई 23 नवम्बर।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने सरकार के गठन को लेकर हुई गतिविधियों पर रोष जताते हुए कहा कि आज का दिन महाराष्ट्र के इतिहास में एक काला धब्बा है।
श्री पटेल ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज तड़के जल्दबाजी में की गई इस पूरी कार्यवाही में कहीं कुछ गड़बड़ अवश्य है। उन्होंने कहा कि इससे शर्मनाक कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक और कानूनी तौर पर इससे निपटेगी।
श्री पटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस, शिवसेना और एन०सी०पी० मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे।उन्होने कहा कि कांग्रेस विधायक दल पूरी तरह से एकजुट है।आज हुई बैठक में केवल दो विधायक अनुपस्थित थे,जोकि अपने गांव में होने के कारण बैठक में शामिल नही हो सके।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					