भोपाल 18 अगस्त।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि रामायण और बौद्ध मत भारत और आसियान देशों को जोड़ते हैं।उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना बरसों पहले था।आसियान के साथ भारत के संबंध सौहार्दपूर्ण हैं।
श्रीमती स्वराज ने भारत आसियान युवा सम्मेलन के समापन अधिवेशन को सम्बोधित कर रही थी। समारोह को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओ पी कोहली ने कहा कि आसियान देश भारत की एक्ट ईस्ट नीति के केन्द्र में हैं।सम्मेलन में भोपाल घोषणा पत्र जारी किया गया।
भोपाल घोषणा पत्र में भारत और आसियान देशों में आम लोगों के बीच सम्पर्क और पहुंच बढ़ाने का समर्थन किया गया है। इसमें वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा हेतु श्रेष्ठ प्रणालियों के आदान-प्रदान के लिए भारत और आसियान के युवा उद्यमियों का नेटवर्क बनाने के लिए वकालत भी की गई है।
पांच दिवसीय सम्मेलन में भारत सहित 11 देशों के 175 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। सम्मेलन का आयोजन इंडिया फाउंडेशन, विदेश मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India