ढाका 27 नवम्बर।बांगलादेश की राजधानी ढ़ाका में एक विशेष ट्रायब्यूनल ने आज होली आर्टिज़न कैफे आतंकवादी हमले के मामले में सात अभियुक्तों को मौत की सजा सुनाई है और एक आरोपी को बरी कर दिया है।
वर्ष 2016 में ढाका के इस मशहूर कैफे में आतंकवादी हमले में 18 विदेशी, दो बांग्लादेशी, और दो पुलिसकर्मियों सहित 22 लोग मारे गए थे। पहली जुलाई, 2016 को ढाका के गुलशन इलाके में पांच आतंकवादियों ने होली आर्टिज़न बेकरी पर हमला किया। उन्होंने कमांडो ऑपरेशन में मारे जाने से पहले 12 घंटे से अधिक समय तक विदेशियों को बंधक बनाकर रखा था।
इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया था लेकिन गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने कहा था कि हमलावर बांग्लादेश के आतंकवादी गुट जमात-उल-मुजाहिदीन के हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India