Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / झारखंड में चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की आज हुई जांच

झारखंड में चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की आज हुई जांच

रांची 30 नवम्बर।झारखंड में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज की जा रही है। उम्‍मीदवार सोमवार 02 दिसम्बर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।

इस चरण में  चार जिलों देवघर, गिरीडीह, बोकारो और धनबाद के 15 विधानसभा क्षेत्रों में 16 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे। पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जा रहे हैं। इस चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है।

इस बीच जिन क्षेत्रों में दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव होने हैं वहां प्रचार अभियान तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और मुख्‍यमंत्री रघुबर दास, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन, जे.वी.एम. के अध्‍यक्ष बाबूलाल मरांडी और ए.जे.एस.यू. के प्रमुख सुदेश कुमार महतो चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस, आर.जे.डी. और वाम दलों के नेता भी मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनाव बैठकों को संबोधित कर रहे हैं।