अम्बिकापुर 19 मार्च।मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को आज जिले के ससौली के समाधान शिविर से अगले पड़ाव के लिए रवाना होने के पहले वहां के एक किसान सुखसागर राम ने पांच ताजा कटहल भेंट किए।
किसान ने मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर के पास पहुंचकर कटहल के साथ मुनगा भी भेंट किया। सहज-सरल स्वभाव के किसान की इस आत्मीयता से मुख्यमंत्री काफी प्रभावित हुए। राज्य के सरगुजा और जशपुर के पहाड़ी इलाकों में कटहल की भरपूर पैदावार होती है।
किसान सुखसागर राम ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी बाड़ी में कटहल के दो पेड़ हैं। इसके अलावा तीन एकड़ खेत भी है, जिस पर वे धान, गन्ना और गेहूं की खेती करते हैं।किसान ने डॉ. सिंह को यह भी बताया कि राज्य सरकार ने उन्हें ग्राम ससौली में ’किसान मित्र’ के रूप में कृषि विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार की भी जिम्मेदारी दी है।डॉ.सिंह ने इस पर खुशी जतायी और किसान मित्र को अपनी शुभकामनाएं दी।