दुर्ग 01 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद के आज प्रथम दिन जिले के पाटन विकासखंड की सहकारी समिति औंधी, जामगांव (एम), तर्रा और फुंडा पहुंचकर धान खरीद के पहले दिन धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया।
श्री बघेल जब औंधी के धन खरीदी केंद्र पहुंचे तो वहां स्थानीय किसान श्रोणित चंद्राकर का धान बिक रहा था।मुख्यमंत्री ने किसानों और हमालों से मिलकर उनका हालचाल पूछा।श्री बघेल ने किसानों से कहा किसानों के लिए खरीदी केंद्रों में जरूरी सुविधाएं देखने आया हूँ।सरकार किसानों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखेगी।मुख्यमंत्री ने जामगांव (एम) में किसान तोखनलाल वर्मा का धान खुद तौला।श्री बघेल ने धान को रगड़कर उसकी गुणवत्ता को परखा और कहा गुणवत्ता अच्छी।
मुख्यमंत्री ने ग्राम तर्रा और फुंडा में धान खरीदी केन्द्र निरीक्षण के दौरान किसानों से कहा कि अभी किसानों से 1815 और 1825 रूपए में धान खरीदा जा रहा है।बजट में प्रावधान कर योजना बनाकर शेष राशि किसानों को हस्तांतरित की जाएगी।सरकार किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखेगी। उन्होंने इस अवसर पर हमालों से मुलाकात की और ग्रुप फोटो भी खिंचवायी।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को धान खरीदी के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो और खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध कराया जाएं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India