Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / विशेष अभियान के तहत शुरु हुआ विशेष टीकाकरण अभियान

विशेष अभियान के तहत शुरु हुआ विशेष टीकाकरण अभियान

रायपुर 02 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ में विशेष टीकाकरण सप्ताह की शुरूआत आज की गयी।इस टीकाकरण सप्ताह में विशेष रुप उन बच्चों को शामिल किया गया है जिनको पूर्व में टीके नहीं लगाए गए हैं या किसी कारणवश से उनका टीकाकरण छूट गया है ।

इस वर्ष 2 दिसंबर से विशेष टीकाकरण की शुरुआत की गयी है  जिसका उद्देश्य सभी बच्चों का वर्ष 2020 तक पूर्ण टीकाकरण करना है।टीकाकरण धनेली,माना, जनता कॉलोनी गुढियारी, और कपसदा से  की गई ।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया विशेष टीकाकरण सप्ताह का उद्देश्य सभी बच्चों का वर्ष 2020 तक पूर्ण टीकाकरण करना है । एक भी बच्चा या गर्भवती माता नछूटे । विशेष टीकाकरण अभियान नियमित टीकाकरण दिवस एवं अवकाश के दिनों को छोड़कर चलाया जा रहा है।कुछ चुने गए राज्यों और ज़िलों में, जापानी एन्सेफलाइटिस और न्यूमोकोकस के खिलाफ भी टीके दिये गए हैं।

मुख्य रुप से छूटे हुए 0 से 2 वर्ष तक के सभी बच्चों को खोजकर (लेफ्ट या ड्राप आउट) को टीकाकरण करके पूर्णतःसंरक्षित करना जिसमे बूस्टर डोज भी शामिल है ।