अहमदाबाद 11 अप्रैल।गुजरात में कांग्रेस को एक बड़ा झटका देते हुए ओबीसी नेता एवं विधायक अल्पेश ठाकोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
अल्पेश ठाकोर के साथ ही ठाकोर समुदाय के कांग्रेस के दो विधायकों बायाद के विधायक धवलसिंह जाला और बेचराजी के विधायक भरत ठाकोर ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।गुजरात कांग्रेस के प्रमुख अमितचावडा को भेजे पत्र में श्री ठाकोर ने कहा है कि वे अपमान और विश्वासघात के कारण पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
दो और विधायकों के साथ अल्पेश ठाकोर का इस्तीफा लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है। यह इस्तीफा से उत्तर गुजरात में कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।ओबीसी संगठन ठाकोर सेना के नेता अल्पेश ठाकुर 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा के उप-चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए उन्हें भाजपा में कोई महत्वपूर्ण स्थान मिल सकता
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India