चक्रधरपुर (झारखण्ड) 02 दिसम्बर।भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि लोगों को नक्सलवाद और विकास में से किसी एक को चुनना होगा।
श्री शाह ने आज यहां एक चुनावी सभा में कहा कि पहले की सरकारों के पास पूर्ण बहुमत नहीं था, इसलिए वे स्थिर सरकार नहीं दे सकीं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और रघुवर सरकार ने झारखंड के अन्दर से नकसलवाद को उखाड़ कर फैंक कर यहां विकास का रास्ता प्रशस्त करने का काम किया है।
उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बाहरी लोगों को देश से निकालने के लिए वर्ष-2024 से पहले पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्ट्रेशन लागू करेगी।श्री शाह ने यह भी कहा कि भाजपा ने समाज के पिछड़े वर्गों के विकास के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने का फैसला किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India