Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय खिलाडि़यों का दबदबा जारी

दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय खिलाडि़यों का दबदबा जारी

काठमांडू 04 दिसम्बर।नेपाल में 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय खिलाडि़यों का दबदबा जारी है।

भारतीय खिलाडियों ने अब तक विभिन्‍न प्रतिस्‍पर्धाओं में आज पांच स्‍वर्ण, तीन रजत और दो कांस्‍य पदक जीते।

पुरूषों के चक्‍का फैंक वर्ग में कृपाल सिंह, महिला वर्ग में नवजीत कौर, पुरूषों की लंबी कूद में लोकेश सत्‍यना, महिलाओं की दो सौ मीटर दौड़ में अर्चना ससनीत और पुरूषों की दस हजार मीटर दौड़ स्‍पर्धा में सुरेश कुमार ने स्‍वर्ण पदक जीते।