Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / चिदम्बरम ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश का किया उल्लंघन – जावड़ेकर

चिदम्बरम ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश का किया उल्लंघन – जावड़ेकर

नई दिल्ली 05 दिसम्बर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता पी. चिदम्‍बरम पर उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश के उल्‍लंघन का आरोप लगाया है।

श्री जावड़ेकर ने संसद से बाहर संवाददाताओं से बातचीत में आज कहा कि श्री चिदम्‍बरम ने अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्‍टाचार के मामले पर प्रेस कान्फ्रोस में टिप्‍पणी की है, जो उचित नहीं है।

श्री जावड़ेकर ने आर्थिक स्थिति पर  कांग्रेस नेता चिदम्‍बरम की टिप्‍पणी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यूपीए शासन के दौरान मुद्रास्‍फीति चरम पर थी तथा विकास दर कम थी।