Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कृषि एवं सम्बद्द क्षेत्रों में जीएसडीपी में 4.61 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की उम्मीद

कृषि एवं सम्बद्द क्षेत्रों में जीएसडीपी में 4.61 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की उम्मीद

रायपुर 26 फरवरी।छत्तीसगढ़ में चालू वित्त वर्ष में कृषि एवं सम्बद्द क्षेत्रों में 4.61 प्रतिशत तथा सेवा क्षेत्र में 0.75 प्रतिशत वृद्दि जबकि उद्योग क्षेत्र में 4.61 प्रतिशत तथा प्रति व्यक्ति आय में 0.14 प्रतिशत की कमी होने की संभावना हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में आज पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार चालू वित्त वर्ष में सकल राज्य घरेलू उत्पाद(जीएसडीपी)बाजार मूल्य पर गत वर्ष की तुलना में 1.77 प्रतिशत की कमी अनुमानित है।अग्रिम अनुमान चालू वित्त वर्ष में जीएसडीपी बाजार मूव्य पर गत वित्त वर्ष के रूपए तीन लाख 44 हजार 955 करोड़ रूपए से बढ़कर तीन लाख 50 हजार 270 करोड़ रूपए होने का अनुमान है,जोकि 1.54 प्रतिशत की वृध्दि दर्शाता है।

आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2019-20 में कृषि एवं सम्बद्द क्षेत्र में डीएसडीपी में रूपए 67 हजार 25 करोड़ से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में 73 हजार 994 करोड़ रूपए, सेवा क्षेत्र में एक लाख 18 हजार 917 से बढ़कर एक लाख 22 हजार 893 रूपए की वृद्दि जबकि उद्योग क्षेत्र में एक लाख 33 हजार 680 करोड़ से घटकर एक लाख 29 हजार 211 करोड़ की कमी का अनुमान है।

राज्य में वित्त वर्ष 2018-19 की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 में जीएसडीपी में 5.12 प्रतिशत की वृद्दि हुई है।जिसमें कृषि एवं सम्बद्द क्षेत्र में 3.67,उद्योग क्षेत्र में 3.43 एवं सेवा क्षेत्र में 7.71 प्रतिशत की वृद्दि हुई।चालू वित वर्ष में गत वित्त वर्ष 2019-20 के अनुमान के अनुसार प्रति व्यक्ति आय एक लाख चार हजार 943 रूपए होना अनुमानित है,जोकि तुलनात्मक रूप से 0.14 प्रतिशत कम है।