रायपुर 23 मार्च।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज सुकमा नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए जवानों से रामकृष्ण अस्पताल में जाकर मुलाकात की और कुशलक्षेम पूछा और हौसला अफजाई की।
सुश्री उइके ने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि..मैं आप लोगों की बहादुरी को सेल्यूट करती हूं, जिस साहस से आपने नक्सलियों का सामना किया और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया, उसकी प्रशंसा के लिए कोई भी शब्द कम है..।
उन्होंने कहा कि आप जल्दी स्वस्थ हों, आप लोगों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नही होने दी जाएगी। उन्होंने घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने इस घटना में शहीद हुए जवानों के परिवारजनों को भी प्रणाम करते हुए उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।
सुश्री उइके ने चिकित्सकों और अस्पताल के कर्मचारियों की जवानों के बेहतर देखभाल के लिए सराहना की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India