Friday , October 25 2024
Home / MainSlide / नौ वर्ष से कोमा में रहे कांग्रेस नेता प्रियरंजन दासमुंशी का निधन

नौ वर्ष से कोमा में रहे कांग्रेस नेता प्रियरंजन दासमुंशी का निधन

नई दिल्ली 20 नवम्बर।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी का आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 72 वर्षीय श्री दासमुंशी 2008 से कोमा में थे।

उन्होंने केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री तथा संसदीय मामलों के मंत्री के रूप में काम किया था।वे पांच बार लोकसभा के लिए चुने गये। वर्ष 2008 में पक्षाघात के बाद वे जीवन रक्षक उपकरणों पर थे। वे काफी लंबे समय तक अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष रहे।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने श्री दासमुंशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक ट्वीट संदेश में श्री मुखर्जी ने कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी श्री दासमुंशी के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।