Monday , November 4 2024
Home / MainSlide / एक झटके में नही होगी शराबबंदी – भूपेश

एक झटके में नही होगी शराबबंदी – भूपेश

रायपुर 12 जनवरी।छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में शराबबंदी उनकी सरकार जरूर करेंगी लेकिन नोटबंदी की तरह एक झटके में शराबबंदी नही करेंगी।

श्री बघेल ने आज विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पूरक प्रश्न एवं भाजपा सदस्य अजय चन्द्राकर के मूल प्रश्न के उत्तर में कहा कि आदिवासी क्षेत्रों को छोड़कर शेष राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू करने के चुनावी वादे को पूरा करने के प्रति पूरी तरह से वचनबद्ध है पर वह एक झटके में शराबबंदी कर लोगो को मौत के मुंह में नही झोंक सकते।

उन्होने कहा कि जिन राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू हैं वहां की स्थिति का अध्ययन करने तथा  और जिन राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू थी बाद में उसे वापस लेना पड़ा,उनके कारणों का भी अध्ययन करने अध्ययन दल भेजे जायेंगे और उसकी रिपोर्ट मंगायी जायेगी।उन्होने कहा कि चालू सत्र के दौरान ही सभी दलों की बैठक भी इस मसले पर वह बैठक भी करेंगे।

श्री बघेल ने कहा कि इससे सामाजिक संगठनों की मदद ली जायेगी।उनके मुखिया की कमेटी बनाई जायेगी जो अपने अपने समाजों में शराबबंदी के प्रति माहौल बनायेंगे।उन्होने कहा कि उनकी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति है।इससे पूर्व श्री जोगी ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में आदिवासी क्षेत्रों को छोड़कर शेष में शराबबंदी करने का वादा किया था।घोषणा पत्र में शामिल करने से पहले ही पार्टी ने इसके सभी पक्षों पर विचार किया होगा तो अब सरकार बनने के बाद अध्ययन दल बनाने का क्या औचित्य है।