नई दिल्ली 30 दिसम्बर।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) दो मामलों में जारी जांच के सिलसिले में श्रीनगर, जम्मू, गुरूग्राम और नोएडा में लगभग 13 स्थानों पर छापेमारी की है।
सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, किश्तवाड़, शोपियां, डोडा और पुलवामा के तत्कालीन उपायुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं। ये मामले जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के उपायुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों द्वारा लगभग दो लाख शस्त्र लाइसेंस जारी करने के आरोपों से संबंधित हैं।
सूत्रों ने आज यहां बताया कि इन पर आरोप है कि इन्होंने नियमों की अनदेखी कर जम्मू-कश्मीर से बाहर के लोगों को लाइसेंस जारी किए।