रायपुर 01 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिक्खों के 10वें गुरू और खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोविन्द सिंह जी की जयंती के अवसर पर सिक्ख समाज सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
श्री बघेल ने आज यहां जारी अपने संदेश में कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने सदा प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया। उनके जीवन का दर्शन था कि धर्म का मार्ग सत्य का मार्ग है और सत्य की सदैव विजय होती है।
उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा इस वर्ष पहली बार गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर दो जनवरी को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।