सुकमा 01 जनवरी। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले ने नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों के गत नवम्बर की डेल्टा रैंकिंग में देश के 115 आकांक्षी जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
स्वास्थ्य और पोषण वित्तीय समावेश और कौशल विकास आधारभूत अधोसंरचना, कृषि व जल संसाधना के मानक में सुधार आने से डेल्टा रैंकिंग की कम्पोजिट स्कोर में सुकमा जिला शीर्ष पर रहा है।देश में सुकमा जिला स्वास्थ्य व पोषण में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।इसी प्रकार वित्तीय समावेश व कौशल विकास में 5वां, आधारभूत संरचना में आठवां स्थान डेल्टा रैंकिंग में सुकमा जिला को दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 6 वर्गों के 49 मानक बिन्दुओं पर नीति आयोग ने देश के 115 जिलों की रैंकिंग जारी की है। नीति आयोग द्वारा विकास के विभिन्न मापदण्डों के आधार पर देश के सर्वाधिक सुधार वाले आकांक्षी जिलों की माह नवम्बर 2019 की डेल्टा रैंकिंग में सुकमा जिला देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। देश के आंकाक्षी जिलों में सामाजिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज की गई प्रगति के आधार पर नीति आयोग द्वारा रैंकिंग की गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India