गांधी नगर 03 जनवरी।गुजरात पुलिस ने भी उत्तरप्रदेश पुलिस की तरह नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक सम्पत्ति को पहुंचाये गये नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करने का फैसला किया है।
राज्य में गत 19 एवं 20 दिसम्बर को अहमदाबाद और वडोदरा में इस तरह के दो हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वडोदरा पुलिस हाथीखाना क्षेत्र में पथराव की घटना के दौरान एक वाहन को नुकसान पहुंचाये जाने के लिए आरोपियों से 40 हजार रुपये की भरपाई करेगी। इन घटनाओं में शामिल 25 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India