Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट से लिया सन्यास

ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट से लिया सन्यास

नई दिल्ली 04 जनवरी।ऑलराउंडर इरफान पठान ने आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।

इरफान ने 2003 में आस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड ओवल में टेस्ट मैच में पदार्पण किया था। इरफान ने 29 टेस्ट मैचों में ग्‍यारह सौ से अधिक रन बनाये और 100 विकेट लिये। उन्होंने 120 वनडे में पंद्रह सौ से अधिक रन बनाने के अलावा 173 विकेट हासिल किये।

उन्‍होंने 24 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच भी खेले है। वह 2007 में ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्वकप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में मैन आफ द मैच थे।