नई दिल्ली 07 जनवरी।सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज 30 मीडिया घरानों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान प्रदान किये।
मंत्रालय ने योग के संदेश के प्रचार-प्रसार में मीडिया के योगदान के सम्मान के लिए पिछले वर्ष जून में इन पुरस्कारों की घोषणा की थी। ये इस तरह के पहले पुरस्कार हैं। ये पुरस्कार भारत और विदेश में योग के प्रचार-प्रसार में भूमिका और जिम्मेदारी के लिए मीडिया का सम्मान करने के लिए शुरू किये गये हैं।
समाचार पत्रों में योग के बारे में श्रेष्ठ मीडिया कवरेज की श्रेणी में 11, टेलीविजन पर श्रेष्ठ मीडिया कवरेज की श्रेणी में आठ और रेडियो पर श्रेष्ठ मीडिया कवरेज की श्रेणी में 11 सम्मान प्रदान किये गये।
श्री जावड़ेकर ने इस अवसर पर कहा कि योग विश्व में भारत की पहचान है। उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों के लिए निर्णायक मंडल ने 132 प्रविष्टियों में से चयन किया। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छी चीजों का प्रचार-प्रसार मीडिया की जिम्मेदारी है।