बिलासपुर 11 जनवरी।सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज धान खरीद केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर छतौना सेवा सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी श्री नेपाल कौशिक को निलम्बित करने का निर्देश दिया।
श्री टेकाम ने धान खरीदी केन्द्र छतौना एवं सकर्रा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छतौना खरीदी केन्द्र में धान की स्टेकिंग से पूर्व नीचे सतह पर ड्रेनेज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण धान भींग गया था।
मंत्री ने खाली बारदानों का मिलान कराया और उसमें भी अंतर पाया।उन्होंने इस लापरवाही पर छतौना सेवा सहकारी समिति के प्रभारी प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी नेपाल कौशिक को निलम्बित करने का निर्देश दिया।उनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए श्री कौशिक को निलम्बित कर उनके स्थान पर विक्रेता अंशुल कुमार कौशिक फड़ प्रभारी नियुक्त किया गया है।
डॉ. टेकाम ने खरीदी केन्द्र सकर्रा का भी निरीक्षण किया, वहां धान खरीदी की सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उइके और सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India