Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 4421 हुई

देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 4421 हुई

नई दिल्ली 07 अप्रैल। देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्‍या 4421 हो गई है। कल 354 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि कल से देश में और आठ लोगों की मृत्‍यु हुई। इसके साथ ही कोविड-19 से मृतकों की संख्‍या 117 हो गई। उन्‍होंने कहा कि अब तक उपचार के बाद 326 लोगों को छुट्टी दी गई।

श्री अग्रवाल ने बताया कि सरकार वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्‍लस्‍टर कंटेनमेंट की रणनीति अपना रही है।खासतौर से उत्‍तर प्रदेश में आगरा और गौतमबुद्ध नगर, केरल में पतनमतिट्टा, राजस्‍थान में भीलवाड़ा और पूर्वी दिल्‍ली में इस रणनीति के सकारात्‍मक परिणाम आये हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि रेलवे ने दो हजार पांच सौ डिब्बों में 40 हजार आइसोलेशन बिस्तर तैयार किए हैं। रेलवे रोजाना 375 आइसोलेशन बिस्तर तैयार कर रहा है। देश में 133 स्थानों पर ऐसे बिस्तर तैयार किए जा रहे हैं।