Thursday , November 20 2025

छत्तीसगढ़ में दो प्रमुख सचिव बने अपर मुख्य सचिव

रायपुर 14 जनवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने दो प्रमुख सचिव श्रीमती रेणु गोनेला पिल्ले और श्री सुब्रत साहू को पदोन्नत कर अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज आदेश के अनुसार श्रीमती रेणु गोनेला पिल्ले को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत करते हुए कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग के पद पर पदस्थ किया है। साथ ही महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।

अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत करते हुए श्री सुब्रत साहू को गृह एवं जेल के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान एवं विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।