Friday , January 10 2025
Home / राजनीति / तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य मुकुल रॉय का पार्टी कार्यकारिणी से इस्तीफा

तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य मुकुल रॉय का पार्टी कार्यकारिणी से इस्तीफा

कोलकाता 25 सितम्बर।पश्चिम बंगाल में सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य मुकुल रॉय ने आज पार्टी की कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया।

श्री राय ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे दुर्गापूजा के बाद संगठन और राज्यसभा की सदस्यता छोड़ देंगे।उन्होने कहा कि ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद वे बतायेंगे कि उन्होंने ऐसा फैसला क्यों किया।

पूर्व रेलमंत्री श्री रॉय एक समय पार्टी के मामलों में मुख्यमंत्री ममता बैनजी के विश्वासपात्र रह चुके हैं। श्री रॉय ने अपने अगले कदम के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन माना जा रहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं या अपनी नई पार्टी बना सकते हैं।